डॉक्टर भगवान जैसे माने जाते हैं, लेकिन कई डॉक्टर की करतूत ऐसी हैं कि वह इंसान कहलाने लायक भी नहीं रह गए हैं. दिल्ली में एक नामी निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने एक ज़िंदा नवजात बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बच्चे के परिवार वाले अब अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. बच्चे की हालत नाज़ुक बनी हुई है.