scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली: चलती कार में अचानक लगी आग, देखें वीडियो

दिल्ली: चलती कार में अचानक लगी आग, देखें वीडियो

दिल्ली के मयूर विहार फेज 1 के पास एक टैक्सी कार में अचानक आग लग गई.  घटना बुधवार दोपहर करीब पौने दो बजे की है.  टैक्सी नोएडा से अक्षरधाम की तरफ जा रही थी.  जब गाड़ी मयूर विहार फेज 1 के पास पहुंची तब अचानक इस गाड़ी में आग लग गई.  हादसे में किसी को कोई नुकसान नही पहुंचा है और ड्राइवर को बचा लिया गया.  हालांकि कार में आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है.  आशंका जताई जा रही है कि कार में सीएनजी लगी थी और इसी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी.

A taxi car caught fire in Mayur Vihar Phase-1 in Delhi. The incident happened on Wednesday after noon. the taxi was going to Akshardham from Noida. The car suddenly caught fire When it was near Mayur Vihar. However no passenger was injured and driver was also rescued safely. Watch video.

Advertisement
Advertisement