दिल्ली में बस चंद मिनट में शुरू होगी एमसीडी के लिए वोटिंग, तीन नगर निगमों की 272 सीटों के लिए डाले जाएंगे वोट, शाम साढ़े पांच बजे तक होगा मतदान. MCD चुनावों के लिए 11,632 पोलिंग बूथों पर डाले जा रहे हैं. वोट, चुनाव आयोग ने 55 बूथों को बताया अत्यंत संवेदनशील.