साउथ दिल्ली के महरौली थाना इलाके के सेदुल्लाजॉब में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक 30 साल के युवक की लाश 3 टुकड़ों में फ्रिज के अंदर से बरामद हुई. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने देखा तो लाश टुकड़ों में बंटी हुई थी. मरने वाले कि पहचान विपिन चंद जोशी के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 30 साल थी.विपिन चन्द्र पास के ही रेस्टोरेंट में बार टेंडर के तौर पर काम करता था. विपिन जोशी के भाई के मुताबिक 10 अक्टूबर से विपिन गायब था और उसे ढूंढ़ा जा रहा था. जब उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो महरौली पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई.