राजधानी दिल्ली में फ्रिज में 3 टुकड़ों में मिली लाश से सनसनी फैल गई. महरौली इलाके में फ्रिज के अंदर दोस्त की लाश मिली. साउथ दिल्ली के महरौली थाना इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक 30 साल के युवक की लाश 3 टुकड़ों में फ्रिज के अंदर से बरामद हुई. मरने वाले कि पहचान विपिन चंद जोशी के रूप में हुई है.