scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली में पंखे बनाने की फैक्ट्री में धमाका, 6 की मौत

दिल्ली में पंखे बनाने की फैक्ट्री में धमाका, 6 की मौत

दिल्ली के मोतीनगर के पास सुदर्शन पार्क में एक बड़ा हादसा हुआ है. पार्क के पास डी ब्लॉक में घर के अंदर कंप्रेशर ब्लास्ट हुआ, जिसकी वजह से छत गिरने से 6 मजदूरों की मौत हो गई है. यहां कुछ लोगों के दबे होने की खबर है. पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर है. पुलिस के मुताबिक, पंखा बनाने की फैक्ट्री है. अभी तक 7 लोगों को बिल्डिंग से रेस्क्यू करके निकाला गया है. राहत और बचाव का काम जारी है.

Six people have died in an explosion at a factory in west Delhis Moti Nagar this evening, police said. Many others are said to be injured. A part of the factory, where ceiling fans are manufactured, collapsed after the explosion. Six fire engines are at the spot, trying to control the blaze. It is suspected to be a cylinder blast, but officials say they will be able to determine the exact cause of the explosion only after removing the debris.

Advertisement
Advertisement