बीती रात दिल्ली के जामिया नगर में सैलून चलाने वाले इरशाद नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप फयाम नाम के लड़के पर है. बताया जाता है कि रात करीब 11 बजे आरोपी का मृतक के भाई के साथ मामूली कहासुनी हुई. तभी आरोपी ने सैलून का शीशा तोड़फोड़ दिया. इससे नाराज इरशाद ने जब आरोपी से सवाल जवाब किए तो नाराज होकर उसने इरशाद के सीने में गोली मार दी.