राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. नंद नगरी इलाके में दो बदमाशों ने एक मोबाइल की दुकान में ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. मिली जानकारी के मुताबिक दुकान के मालिक को एक फोन आया और यह कहा कि अनिल दुजाना के साथी बोल रहे हैं, 50 हजार की रंगदारी दो वरना गोली मार देंगे. जैसे ही दुकान मालिक पुलिस स्टेशन यह बताने के लिए गए, तो पीछे से दो बदमाश बाइक पर आए और उन्होंने दुकान पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. आजतक संवाददाता चिराग गोठी की ये रिपोर्ट देखिए.