एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड के साथ-साथ कोहरा भी है. MET के हिसाब से न्यूनतम तापमान 5 डिग्री है. अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस है. सुबह के वक़्त कोहरा है. रविवार को दिल्ली में तापमान चार डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. दिल्ली की गीता कॉलोनी का क्या है हाल, यह बता रहे हैं हमारे संवाददाता चिराग.
The NCR is getting cold. There is also fog along with cold. According to the MET, the minimum temperature was 5 degrees. The maximum temperature is 21.4 degree Celsius. In the morning there is fog. On Sunday, the temperature in Delhi went below four degrees Celsius. The minimum temperature in Delhi was 3.7 degrees Celsius. What is the situation of Delhi Geeta Colony, telling our correspondent, Chirag.