जिन्हें गुरुग्राम के स्मार्ट सिटी होने पर गुरुर था, आज वो गुरुर सिर तक भरे पानी में बह गया. घंटों भर की बारिश में ही गुरुग्राम पानी पानी हो गया, वो भी ऐसा कि कहीं छत तक कार डूब गई, कहीं पानी में बाइक बह गई, कहीं लोगों के घरों में पानी भर गया तो कहीं आसमान छूती सोसाइटीज की पार्किंग में पानी पानी हो गया. लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही थी और गुरुग्राम को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने के दावे पानी में डूबते जा रहे थे. देखें ये रिपोर्ट.