scorecardresearch
 
Advertisement

Video: दिल्ली में खतरनाक स्तर पर प्रदूषण, जानें अपने इलाके का AQI

Video: दिल्ली में खतरनाक स्तर पर प्रदूषण, जानें अपने इलाके का AQI

दिल्ली की जहरीली हवा की किसके पास दवा है? क्या दिल्ली वाले यूं ही सांसो का सौदा करते रहेंगे या फिर प्रदूषण का तूफान जिंदगी में काली स्याही बिखेरता रहेगा.  दिल्ली विकास के हाईवे पर दौड़ रही है लेकिन यहां की हवा में ऑक्सीजन कम जहर ज्यादा है. आज सुबह भी दिल्ली के कई इलाकों और पड़ोसी शहरों जैसे- गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम में स्मॉग का स्तर आंखों से लेकर नाक और सीने तक आपका दुश्मन बन बैठा है. एयर क्वालिटी इंडेक्स जैसे खतरे के हर मीटर को तोड़ने पर तुली है. 160 से उपर का स्तर खतरे का अलार्म बजा देता है लेकिन ये पैरामीटर लोधी रोड जैसे हरे भरे इलाके में 500 तक जा पहुंचा है. जानें अपने इलाके का AQI.

Air quality continues to remain in the severe category in Delhi and surrounding cities on Wednesday morning with pollution levels expected to enter the severe plus or emergency category.

Advertisement
Advertisement