scorecardresearch
 
Advertisement

देश के इन 4 राज्यों में प्रदूषण का कहर, CM ने बुलाई बैठक

देश के इन 4 राज्यों में प्रदूषण का कहर, CM ने बुलाई बैठक

दिल्ली में हेल्थ इमरजेसी लागू है तो यूपी में भी धुएं और प्रदूषण की दहशत फैलने लगी है. शुक्रवार शाम सीएम योगी ने आपात बैठक बुलाकर अधिकारियों को प्रदूषण से निपटने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. देश के चार राज्यों में धुएं और प्रदूषण ने सरकारों की नाक में दम कर दिया है. वक्त रहते सरकार की तरफ से इस सफेद संकट से निपटने के उपाय नहीं किए गए तो नतीजे बेहद गंभीर हो सकते हैं.

The four states of the country are reeling with pollution. Health emergency has been declared in Delhi. Uttar Pradesh also is under the threat of severe pollution issue. UP CM Yogi Adityanath called a meeting on Friday evening to discuss the steps to curb air pollution in the state.

Advertisement
Advertisement