मौसम की मार ने एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर में लचर सिस्टम की पोल खोल दी है. लगातार बारिश से शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है. लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ट्रैफिक की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. कुछ जगहों पर लंबा जाम लग रहा है. गुरुग्राम और फरीदाबाद में हालात बाढ़ जैसे हो गए हैं. चाहे आम सड़क हो या पॉश इलाके बारिश ने अपना कहर सब जगह दिखाया है. वीडियो में देखें कैसे झमाझम बारिश से शहर का बुरा हाल हो गया है.
Heavy rains continue to lash Delhi and parts of the national capital region for the second consecutive day. Early morning showers had led to waterlogging in several areas. Disruption reported across the city. Traffic snarls due to waterlogging as city receive continuous rainfall. IMD predicts thunderstorms, light to moderate rain. Watch the video to know more.