scorecardresearch
 
Advertisement

इस वीडियो को देखकर पल भर में दूर हो जाएगी गर्मी

इस वीडियो को देखकर पल भर में दूर हो जाएगी गर्मी

गर्मी पर बना ये गाना और इसकी धुन भले ही सुरीली लगे लेकिन कलाकार की भावनाएं दिल से समझेंगे तो छांव में बैठे बैठे ही झुलस जाएंगे. जी हां गर्मी का यही आलम है, खासतौर पर राजधानी दिल्ली और उससे सटे इलाकों में...आग का अहसास कराने वाली धूप न बाहर निकलने दे रही है न घर में बैठने दे रही है. चाहे सिर से पांव तक खुद को कपड़े में लपेट लीजिए, चाहे कपड़े उतार फेंकिए, तपिश से बचने की कोई सूरत नहीं है. दिल्ली वाले कह रहे हैं ये हाल अंधाधुंध शहरीकरण का ही नतीजा है.

The heating conditions in Delhi have crossed all the parameters of troubling people. People are not getting out of their house to avoid scorching heat. Amid the scorching heat, this artist has sung a song on increasing temperature in Delhi. Watch video to witness this amazing song.

Advertisement
Advertisement