दिल्ली में एनआरसी की जंग तेज होती जा रही है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के खिलाफ दिए सीएम केजरीवाल के बयान को लेकर बीजेपी सड़क पर उतर आई है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया है. इस दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच धक्कामुक्की भी हुई है.
Bharatiya Janata Party workers held a protest outside Delhi CM Arvind Kejriwal residence on Thursday after his comments on Delhi BJP chief Manoj Tiwari sparked an uproar. Taking a dig at Tiwari, Kejriwal said on Wednesday that a Bihar-born member of parliament would be the first among those required to leave the city if the National Register of Citizens is implemented in Delhi.