सबसे पहले बात दिल्ली की जो आज दो दो मोर्चों पर अपनी लड़ाई लड़ रहा है. दिल्ली में कल के मुकाबले प्रदूषण कम तो हुआ लेकिन सांसों पर सवाल बाकी है. कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरे के स्तर को पीछे छोड़ चुका है तो दिल्ली में आज ऑड गाड़ियों का दिन है यानी 1- 3- 5- 7- 9 नंबर वाली गाडियां ही दिल्ली में चलेंगी.