राजधानी दिल्ली में आतंकी हमले को लेकर खुफिया ब्यूरो ने अलर्ट जारी किया है. जानकारी के मुताबिक आतंकी दिल्ली को निशाना बना सकते हैं. खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर से 4 से 5 आतंकी ट्रक में सवार होकर दिल्ली के लिए निकले हैं. खबर है कि आतंकी बस, कार, टैक्सी से भी राजधानी में घुस सकते हैं और बड़े आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं. बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने के इरादे से दिल्ली में घुसने की सूचना के बाद दिल्ली के सभी डीसीपी, स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच के साथ स्पेशल ब्रांच को भी अर्लट पर रखा गया है. 9 बज गए में देखिए अब तक की ताजा खबरें.