scorecardresearch
 
Advertisement

इमारत में लगी भीषण आग से बचने के लिए लोगों ने तीसरी मंजिल से कूदकर बचाई जान

इमारत में लगी भीषण आग से बचने के लिए लोगों ने तीसरी मंजिल से कूदकर बचाई जान

दिल्ली के पहाड़गंज के रामगली में एक इमारत के अंदर शुक्रवार शाम आग लगने से बाल बाल बचे आधे दर्जन लोग, महिलाओं ने तीसरी मंजील से दुसरे मकान के छत पर कुद कर जान बचाई. आग इमारत के पहली मंजील से शुरू हुई फिर देखते ही देखते दुसरी मंजिल को चपेट में ले लिया. जिसके बाद उपर फंसे महिलाएं और पुरूषों ने बगल के इमारत पर कुद कर अपनी जान बनाई. मौके पर पहुंचे 5 फायर टेंडर की गाड़ीयों ने आग पर काबू पाया , लेकिन उससे पहले का ये नजारा देख कर हर किसी का रूह कांप जायेगा. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement