दिल्ली के पहाड़गंज के रामगली में एक इमारत के अंदर शुक्रवार शाम आग लगने से बाल बाल बचे आधे दर्जन लोग, महिलाओं ने तीसरी मंजील से दुसरे मकान के छत पर कुद कर जान बचाई. आग इमारत के पहली मंजील से शुरू हुई फिर देखते ही देखते दुसरी मंजिल को चपेट में ले लिया. जिसके बाद उपर फंसे महिलाएं और पुरूषों ने बगल के इमारत पर कुद कर अपनी जान बनाई. मौके पर पहुंचे 5 फायर टेंडर की गाड़ीयों ने आग पर काबू पाया , लेकिन उससे पहले का ये नजारा देख कर हर किसी का रूह कांप जायेगा. देखें वीडियो.