दिल्ली के पांडव नगर इलाके में सोमवार को टहलने गई महिला से गली में छीना मोबाइल. गली में दो बाइक सवार आए और उन्होंने महिला का मोबाइल छीन लिया. महिला ने विरोध भी किया और उनके पीछे भी भागी लेकिन बदमाश फरार हो गए. इसका CCTV फुटेज भी सामने आया है जिसमें पूरी घटना कैद कैमरे में कैद हो गई है.