दिल्ली के पटियाला हाउस में तोते की पेशी हुई. दरअसल 15 अक्टूबर को दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से एक उजबेक नागरिक से सीआईएसएफ ने तेरह तोते पकड़े थे. उजबेकिस्तान का नागरिक तोतों को तस्करी कर ताशकंद ले जा रहा था. केस प्रॉपर्टी के तहत तोतों को कोर्ट में पेश किया गया. पेशी के दौरान सभी तोतों की गिनती हुई और फिर कोर्ट ने इन्हें कैद से आज़ाद करने का आदेश सुनाते हुए ओखला बर्ड सेंच्यूरी भेजने का आदेश दिया जबकि आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर जेल भेज दिया गया.
The peculiar scene played out at Patiala House court complex in Delhi on Wednesday afternoon. Thirteen parrots, which were allegedly being smuggled to Tashkent by an Uzbekistan national, were produced in front of Chief Metropolitan Magistrate. Watch video.