दिल्ली में एक घंटे की बारिश ने बुरा हाल कर दिया है. जगह-जगह जाम लग गया है और लोग परेशान हो रहे है. जलभराव ने प्रशासन के इंतजामों की पोल खोलकर रोक दी है. बात मोतीनगर की हो या फिर आंनद पर्वत की या फिर पंचकुईया रोड की हर जगह पानी जमा हो गया है तेज़ बारिश से सड़को पर घुटने तक पानी जमा हो गया.