scorecardresearch
 
Advertisement

मियां-ब‍ीवी चलाते थे फर्जी क्राइम ब्रांच, ऐसे हुआ शातिर गैंग का पर्दाफाश

मियां-ब‍ीवी चलाते थे फर्जी क्राइम ब्रांच, ऐसे हुआ शातिर गैंग का पर्दाफाश

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे महिलाओं के गैंग को गिरफ्तार किया है, जो नेशनल क्राइम इंटेलीजेंस ब्यूरो नाम की एक फर्जी एजेंसी बनाकर व्यापारियों को ठगता था. पुलिस का कहना है ये महिलाएं बाकायदा एक ज्वैलर को धमका रही थीं. ये महिलाएं उससे 5 लाख की फिरौती मांग रही थीं. ज्वैलर ने जब इनकी पहचान पूछी तो ये ज्यादा कुछ खास जवाब नहीं दे पाईं. इसके बाद पुलिस को कॉल हुई, उसके बाद इन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया. आजतक संवाददाता चिराग गोठी के ये रिपोर्ट देखिए.

Advertisement
Advertisement