गिरफ्तार किए गए हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी लियाकत के मामले में नया मोड़ आ गया है. आतकंवादी लियाकत के परिवार ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर की उमर अब्दुल्ला सरकार की एमनेस्टी योजना के तहत लियाकत सरेंडर करने आ रहा था. लियाकत के परिजनों ने स्पेशल सेल की कहानी को पूरी तरह गलत बताया है. परिजनों के मुताबिक, लियाकत ने सरेंडर करने का फॉर्म भरा था. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के डिप्टी कमिश्नर ने भी कहा कि सईद लियाकत अली शाह सरेंडर करने आ रहा था. इस बारे में कागजी कार्रवाई पूरी हो चुकी थी.