scorecardresearch
 
Advertisement

... जब बेटी ने पूछा पापा- पुलिस वर्दी में क्यों पिट रही है

... जब बेटी ने पूछा पापा- पुलिस वर्दी में क्यों पिट रही है

राजधानी में काला कोट बनाम खाकी वर्दी की लड़ाई सड़कों पर दिख रही है. तीस हजारी कोर्ट में हिंसक झड़प के मसले में दिल्ली पुलिस के जवान प्रदर्शन कर रहे हैं. मुख्यालय के बाहर हो रहे प्रदर्शन में जवानों की भावनाएं निकलकर आ रही हैं. अपनी बात रखते हुए एक दिल्ली पुलिस का जवान फूट-फूटकर रोने लगा और कहा कि उनकी बच्ची आज पूछ रही है कि पुलिसवालों को क्यों पीटा जा रहा है? आजतक संवाददाता से बात करते हुए दिल्ली पुलिस के जवान ने कहा, 'हमारी मांग सभी को मालूम है हर आदमी आज के वक्त में जागरूक है, सभी को पता है पुलिस की क्या मांग है. हमें इंसाफ चाहिए , एक तरफा फैसला क्यों होता है. घर से आया तो बच्ची ने पूछा पापा, पुलिस क्यों पिट रही है? वर्दी में क्यों जा रहे हो आप, आपकी पिटाई होगी. हम क्या करेंगे? कुछ नहीं हो सकता'

The scuffle between police and lawyers at Tis Hazari Court in Delhi on Saturday has escalated into a full blown row. On Tuesday, police personnel gathered outside the Delhi Police headquarters at ITO to protest. While protesting, one cop broked down to tears while expressing his ordeal. Watch video.

Advertisement
Advertisement