दिल्ली में रानी झांसी रोड स्थित जिस फैक्ट्री में आग लगी थी, उसके मालिक रेहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बैग फैक्ट्री में लगी आग से कम से कम 43 लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई अन्य गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं. पुलिस ने फैक्ट्री मालिक के भाई को भी हिरासत में लिया है. साथ ही फैक्ट्री मालिक के कुछ रिश्तेदारों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है.