scorecardresearch
 
Advertisement

JNU प्रशासन की शिकायत पर छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी के खिलाफ FIR दर्ज

JNU प्रशासन की शिकायत पर छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी के खिलाफ FIR दर्ज

दिल्ली पुलिस ने JNU हिंसा मामले में JNUSU अध्यक्ष आइशी घोष और 19 अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की है. ये एफआईआर सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने, सर्वर रूम को तबाह (4 जनवरी का मामला) करने को लेकर की गई है. पुलिस ने ये एफआईआर 5 जनवरी को दर्ज की है. पुलिस ने ये FIR JNU प्रशासन की शिकायत पर दर्ज की है. बता दें कि 5 जनवरी को जो JNU में हिंसा हुई उसमें आइशी घोष घायल हो गई थीं, उनके सिर से काफी खून बह रहा था.

JNU Students Union president Aishe Ghosh and 19 others have been named in the detail list of an FIR filed by the Delhi Police in connection with an attack on security guards and vandalism in a server room, The complaint was filed by the JNU administration and the FIR was registered on January 5, the news agency said.

Advertisement
Advertisement