दिल्ली में आज करीब 10 घंटे का वो ड्रामा हुआ, जो पहले शायद ही कभी देखा गया हो. पहले कब आपने देखा कि पुलिसवाले अपने लिए इंसाफ मांगते हुए सड़क पर उतर जाएं और अपने अधिकारियों की बात भी ना मानें. ये देश की राजधानी को तमाशा बना देने वाला दिन था. दिल्ली पुलिस खुद को बेबस बता रही है. आंसू बहा रही है कि उनके साथ सिस्टम ने ज़्यादती की. वकीलों के साथ लड़ाई में उन्हें अपने खिलाफ अन्याय होता दिखा है. आखिर देश की राजधानी में पुलिस बनाम वकील की ऐसी लड़ाई क्यों हुई, जिसे नाक का सवाल बना लिया गया.
Two important pillars of democracy came face to face in a new development on Tuesday as Delhi Police staged a symbolic protest at the Police headquarters. India Today TV Team captured all the emotions, ranging from aggression to the officers shedding tears, addressing their plight. An officer, who could not hold his tears while highlighting his plight, urged the authorities to take accountability of the entire issue.