आज तक के स्टिंग ऑपरेशन के बाद दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि सभी दोषी पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया जा रहा है और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज किया जाएगा. जबकि अभी स्टिंग ऑपरेशन पूरा भी नहीं हुआ था. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्टिंग के टेप मांगे हैं. उनका कहना है कि टेप देखने के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे.