scorecardresearch
 
Advertisement

राजधानी में आतंकी खतरा, अलर्ट पर दिल्ली

राजधानी में आतंकी खतरा, अलर्ट पर दिल्ली

राजधानी दिल्ली में आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है. जी हां, दिल्ली पुलिस ने एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें दो संदिग्ध आतंकी दिख रहे हैं, खबर है कि दोनों संदिग्ध आतंकियों के निशाने पर दिल्ली है, इसीलिए दिल्ली को अलर्ट पर रखा गया है. खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस से ये दोनों तस्वीरें साझा की हैं...जिसके बाद इन तस्वीरों को दिल्ली की दीवारों पर चस्पा कर दिया गया है.

Delhi Police has released a photograph of two suspected terrorists who are feared to have entered the Capital. The authorities have issued an advisory for locals to immediately call the Paharganj police if they spot these two men in Delhi NCR. The photograph shows the two men standing beside a milestone that reads Delhi 360 km, Ferozepur 9 km in Urdu.

Advertisement
Advertisement