scorecardresearch
 
Advertisement

Video: जब शराब बेचने वालों ने पुलिसवाले पर कर दिया हमला

Video: जब शराब बेचने वालों ने पुलिसवाले पर कर दिया हमला

दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में पुलिस का एक हेड कांस्टेबल भीड़तंत्र का शिकार होने से बाल बाल बच गया. यहां रात में गश्त के दौरान अवैध शराब की ब्रिकी करते लोगों को पुलिस वाले ने रोका तो लोगों की भीड़ पुलिस वाले की जान की दुश्मन बन गई. लोगों ने पुलिसवाले को खदेड़ दिया. खुद को मुश्किल में फंसते देख पुलिसवाले को फायरिंग करनी पड़ी, लेकिन फिर भी लोगों को डर नहीं लगा. बाद में पुलिस का पूरा दल इलाके में पहुंचा और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. देखिए वीडियो.

A head constable of Delhi Police in Kalindi Kunj some how escaped from mob lynching. When cop tried to stop some people from selling illegal liquor while patrolling at night, those people tried to lynch the constable, but he somehow saved himself. Watch Video.

Advertisement
Advertisement