scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली: तीस हजारी कोर्ट में पुलिस-वकीलों में हिंसक झड़प, हुई आगजनी

दिल्ली: तीस हजारी कोर्ट में पुलिस-वकीलों में हिंसक झड़प, हुई आगजनी

दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट के बाहर जमकर बवाल हुआ है. कानून की रखवाली पुलिस और वकील मामूली बात पर आपस में भिड़ गए. झगड़ा शुरू हुआ था एक वकील की गलत जगह पार्किंग को लेकर. पुलिस ने जब गाड़ी हटाने को कहा तो कहासुनी हो गई और फिर मुद्दा झगड़े में तब्दील हो गया. झगड़े के दौरान पुलिस की जिप्सी में आग लगा दी गई. आपस में मारपीट भी हुई. इस मारपीट में एक वकील बुरी तरह जख्मी हो गया. अभी भी वहां भारी तादाद में पुलिस बल की तैनाती है. वकील गुस्से में हैं.

A scuffle has broken out between Delhi Police and lawyers at Tis Hazari court on Saturday. The clashes erupted over parking dispute during which some vehicles were also torched. One lawyer was injured in the dispute and admitted to hospital. Watch this report.

Advertisement
Advertisement