दिल्ली में वकीलों और पुलिस के बीच जंग फिलहाल खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. तीसहज़ारी कोर्ट में वकील और पुलिस के बीच झड़प के तीन नए वीडियो सामने आए हैं,दो वीडियों में वकील पुलिसकर्मियों को घेरकर पीट रहे हैं तो तीसरे वीडियों में एक वकील पर पुलिसवालों का आक्रोश बरपता हुआ दिखाई रहा है. हालांकि आजतक इन तीनों वीडियों की अपनी ओर से कोई पुष्टि नहीं करता है.
It looks like the rift between the police and the lawyers is not going to end anytime soon. Three new videos of the clash at Teeshazari have come into the light. In two videos, lawyers were seen beating the policemen and in the third video, the lawyers are subjected to the anger of policemen. Though, Aajtak does not confirm the credibility of the three videos.