scorecardresearch
 
Advertisement

10 घंटे बाद आखिरकार दिल्ली पुलिस का धरना खत्म, सभी मांगें मानी गईं

10 घंटे बाद आखिरकार दिल्ली पुलिस का धरना खत्म, सभी मांगें मानी गईं

करीब 10 घंटे बाद आखिरकार दिल्ली पुलिस का धरना खत्म हो गया. पहली बार ऐसा हुआ जब अपनी मांगों करो लेकर दिल्ली पुलिस के जवान सड़कों पर उतरे.  प्रदर्शन खत्म होने के बाद पुलिसकर्मी हेडक्वार्टर से इंडिया गेट की ओर बढ़े. आलाअफसरों के आश्वासन के बाद पुलिसकर्मियों ने अपनी जिद छोड़ी. जिसके बाद पुलिसकर्मियों के हटने से सुबह से जाम ITO का रास्ता खुल सका. बता दें कि मंगलवार सुबह करीब 10 बजे से ITO मुख्यालय के बाहर वकीलों की मारपीट के खिलाफ हजारों पुलिसकर्मी जुटे थे.  बीते 10 घंटों में दिल्ली पुलिस कमिश्नर समेत 5 बड़े अफसरों ने प्रदर्शन खत्म करने की अपील की लेकिन प्रदर्शनकारी पुलिसकर्मी टस से मस होने को तैयार नहीं थे.

Thousands of Delhi Police personnel, who were out on the streets of Delhi on Tuesday and put up an unprecedented protest demanding justice, have ended the high voltage agitation after 11 hours of non-stop protest outside the Police Headquarters.The stalemate ended after senior police officials finally managed to convince their juniors that all their grievances will be heard and addressed.

Advertisement
Advertisement