scorecardresearch
 
Advertisement

लॉकडाउन तोड़ने वालों के साथ दिल्ली पुलिस का प्रैंक, उठवाया ‘कोरोना संक्रमित का शव’

लॉकडाउन तोड़ने वालों के साथ दिल्ली पुलिस का प्रैंक, उठवाया ‘कोरोना संक्रमित का शव’

दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी होती जा रही है और लोग अब भी बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने लोगों को सबक सिखाने के लिए बाहर निकले लोगों से कोरोना संक्रमित शव कहकर बॉडी उठाने को कहा. हालांकि उस बॉडी की जगह दिल्ली पुलिस एक जवान था. दिल्ली पुलिस इस प्रैंक के जरिए लोगों को सबक सिखाने का काम कर रही है. देखें वीडियो.

The Delhi Police have come up with a unique idea to teach a lesson to lockdown violators. Police made the violators carry a dummy dead body of a corona patient. The violators tried to escape, but the cops caught them. When they were asked to pick the body on their shoulders, they tried to run away. Watch video.

Advertisement
Advertisement