दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ड्रग्स माफियाओं पर बड़ी कारावाई करते हुए पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की स्पेशल सेल ने तस्करों के कब्जे से करीब 150 किलो अफगानी मूल की हेरोइन बरामद की है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत 600 करोड़ रुपये के आसपास बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक पांच तस्करों में दो अफगानी केमिकल एक्सपर्ट शामिल हैं, जो कि दिल्ली के जामिया नगर इलाके से धंधा चला रहे थे. इस मामले में अधिक जानकारी दे रहें हैं आजतक संवाददाता चिराग गोठी. देखें ये रिपोर्ट.