दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हल्दीराम, अमूल जैसी कंपनियों की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी हल्दीराम जैसे फेमस ब्रांड्स की फर्जी वेबसाइट चला रहे थे और लोगों को फ्रेंचाइजी, डीलरशिप और डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलाने के नाम पर ठगी देते थे. जांच में पता चला कि ये लोग अब तक हल्दीराम, अमूल और पतंजलि जैसी कंपनियों की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर निर्दोष लोगों को ठगने में सफल रहे हैं. पुलिस ने 17 बैंक खाते सीज किए हैं. पुलिस के मुताबिक, गैंग 16 राज्यों में 126 वारदातों को अंजाम दे चुका है. इन लोगों ने अब तक 1.1 करोड़ रु की ठगी की है. ये अपराधी कैसे करते हैं ये ठगी, वीडियो में देखें इनका तरीका.