scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो बदमाशों को दबोचा

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो बदमाशों को दबोचा

दिल्ली में 24 घंटे के अंदर तीसरे मुठभेड़ की खबर है. स्पेशल सेल ने कल रात दिल्ली के वजीराबाद इलाके में एनकाउंटर के बाद पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.  दरअसल दिल्ली की सड़कों पर गुंडागर्दी करने वाले बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने ऑपरेशन की शुरुआत की है.  पिछले 24 घंटे में दिल्ली पुलिस ने झपटमारों के खिलाफ तीसरी बड़ी कार्रवाई की है. तीन ही मामलों में मुठभेड़ के बाद आरोपियों को पकड़ा गया.  लेकिन बड़ा सवाल ये है कि दिल्ली पुलिस की नींद तब टूटी जब बदमाशों ने प्रधानमंत्री की भतीजी को अनजाने में लूट का शिकार बनाया.  साफ है पुलिस अगर पहले ही एक्टिव होती. तो राजधानी में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद नहीं होते.

A team of Delhi Police special cell nabbed two criminals after an encounter on Tuesday near Wazirabad here. The accused persons have been indentified as Ravi and Mustakeem who have been allegedly involved in several cases of crime, according to the police. reportedly, one of the accused got shot during the encounter. further details are awaited.

Advertisement
Advertisement