दिल्ली में स्नैचर लड़की गिरफ्तार, चांदनी नाम की स्नैचर आई दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में. उत्तरी दिल्ली के सराय रोहिल्ला में स्नैचिंग की शिकार एक लड़की की शिकायत के बाद ये दिल्ली की पहली स्नैचर लड़की पुलिस की गिरफ्त में आई.