दिल्ली की हवा में जहर है, पानी खराब है, लेकिन नेता एक दूसरे को पानी पिलाने में लगे हैं. पानी-पानी करने में लगे हैं. दिल्ली में पानी के सैंपल पर हुई सियासत आसमान तक जा पहुंची है. हालात ये है कि बीजेपी नेता सैंपल वाले पानी लेकर मुख्यमंत्री को पानी पिलाने जा रहे हैं. देखिए वीडियो.
Air and water in Delhi have become poisonous, but the politicians are busy in the war of words. The politics on the samples of water have gone sky high in Delhi. Watch video.