scorecardresearch
 
Advertisement

BJP नेता का ज्ञान, प्रदूषण के पीछे है पाकिस्तान

BJP नेता का ज्ञान, प्रदूषण के पीछे है पाकिस्तान

उधर दिल्ली में प्रदूषण को लेकर बीजेपी नेता के पास अचूक ज्ञान की प्राप्ति हो गई है.  यूपी के बीजेपी नेता विनीत शारदा को यहां भी पाकिस्तान का हाथ दिख रहा है. उन्होंने कहा कि खेतों में जल रही पराली से वातावरण को कोई नुकसान नहीं है.  भारत में प्रदूषण फैलाने के लिए हो सकता है कि किसी पड़ोसी मुल्क ने जहरीली गैस छोड़ दी हो. दिल्ली में फैले प्रदूषण पर मंगलवार को न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में अग्रवाल ने कहा,  ये जो जहरीली हवा आ रही है, हो सकता है किसी बगल के मुल्क ने छोड़ी हो, जो हमसे घबराया हुआ है.  मुझे लगता है पाकिस्तान या चीन हमसे घबराए हुए हैं.  उन्होंने कहा, जब से मोदी सरकार बनी है, तब से पाकिस्तान कंगाल हो गया है.  इससे उसमें बौखलाहट है.

A BJP leader on Tuesday said that Pakistan and China should be blamed for the high levels of pollution in the national capital region and adjacent areas and alleged either of the two neighbouring countries could have released poisonous gases into India. Watch video.

Advertisement
Advertisement