दिवाली के 3 दिन बाद भी बाद भी दिल्ली में प्रदूषण की हालात में कोई सुधार नहीं नज़र आ रहा है. अगर किसी चीज़ में सुधार नज़र आ रहा है तो वो है प्रदूषण से बचने के लिए इस्तेमाल होने वाले एयर प्यूरीफायर और एयर पॉल्यूशन मास्क्स की बिक्री में, जो आर्टिफिशियल तरह से साफ हवा में सांस लेने के सहयोगी हैं.
Even after 3 days of Diwali, there is no improvement in the situation of pollution in Delhi. If something looks improved, then it is in the sale of air purifiers and air pollution masks. It is an artificial way to breathe clean air.