जहरीली धुंध की मार झेल रही राजधानी दिल्ली के लिए राज्य सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में ऑड ईवन स्कीम बढ़ानी है या नहीं, इसपर अंतिम फैसला सोमवार को लिया जाएगा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी कल और परसों वह हवा की क्वालिटी की जांच करेंगे, जिसके बाद इसपर निर्णय लिया जाएगा.
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal said a final call on extending the odd even scheme would be taken on Monday. We do not want people to undergo unnecessary inconvenience, Kejriwal said at a press conference in Delhi on Friday.