एनडीएमसी इलाके में लगभग 458 करोड़ रु. की बिजली का कोई अता पता नहीं है. आरटीआई के तहत इस बात का खुलासा हुआ है. एनडीएमसी इलाके में ही रहनेवाले देवाशीष भट्टाचार्या ने एनडीएमसी में RTI दाखिल कर बिजली के खरीद बिक्री का ब्योरा मांगा था जिसमें कुल 22.87 अरब की बिजली खरीदी और 18.29 अरब की बिजली बेची गई, यानि की कुल 458 करोड़ रुपये का कोई हिसाब नहीं मिला.