मायापुरी के स्क्रैप मार्केट में रेडिएशन के खतरे को लेकर जांच जारी है और इस वक्त वहां के 36 लोगों को डीआरडीओ के हॉस्पिटल में जांच के लिए बुलाया गया है. दिल्ली के तिमारपुर में मौजूद इस अस्पताल में बुलाए गए लोगों में 30 ऐसे हैं जो वहां की दुकानों में काम करते हैं या फिर दुकानदार हैं, जबकि इनमें 6 वे पुलिसवाले हैं जिनकी वहां तैनाती थी.