पहले रैगिंग शिकायत सुनी नहीं गई और फिर शिकायत बदलने के लिए दबाव डाला गया. ये आरोप लगाया है दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज की एक पीजी छात्रा ने. छात्रा की शिकायत पर अब नेशनल एंटी रैगिंग कमेटी इसकी जांच कर रही है.