क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे पुराना फायर इंजन आज भी चालू हालत में है. दिल्ली रेल म्यूजियम में रखे इस मशहूर इंजन का नाम जॉन मोरिस फायर है. ये इंजन 1914 में मैनचेस्टर में बनाया गया. हैदराबाद के निजाम ने अपने वर्कशॉप में फायर फाइटिंग के लिए इसे मंगवाया था. आजतक संवाददाता सिद्धार्थ तिवारी ने इस इंजन के बारे में नेशनल रेल म्यूजियम के डायरेक्टर अमित सौराष्ट्री से खास बातचीत की और जानना चाहा क्या है इसकी खासियतें.