यूं तो पूरा उत्तर भारत सर्दी से कांप रहा है, मगर तीन राज्य ऐसे हैं, जहां बेहिसाब बर्फबारी ने जिंदगी की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है. जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फ का डेरा है. गिरते पारे के बीच लगातार हो रही बर्फबारी से जीवन अस्त व्यस्त है. पहाड़ों पर बर्फबारी का मैदानों में असर दिख रहा है. दिल्ली-एनसीआर में रविवार की सुबह हल्की-फुल्की बूंदाबादी हुई है. कई इलाकों में बारिश भी हुई है. देखें- ये पूरा वीडियो.
Delhi and the NCR woke up to a chilly morning on Sunday as light rain and drizzle were experienced in parts of the national capital, and nearby Noida and Gurugram. Meanwhile, several scheduled flights in the city were delayed due to dense fog. The cold wave had further intensified in Himachal Pradesh on Saturday with several high altitude regions in Kullu, Chamba, Kinnaur and Lahaul-Spiti districts receiving fresh snowfall and rain, the meteorological department said.