scorecardresearch
 
Advertisement

चंद घंटों की बारिश और दिल्ली बनी दरिया! डूबने से बचा कार ड्राइवर, देखें VIDEO

चंद घंटों की बारिश और दिल्ली बनी दरिया! डूबने से बचा कार ड्राइवर, देखें VIDEO

दिल्ली में बुधवार रात से जोरदार बारिश हो रही है. बारिश से राजधानी का हाल बेहाल हो गया है. सड़कें पर जलजमाव हो रही है. कई इलाकों में सड़कें दरिया बन गई हैं. जलजमाव की वजह से सड़कों पर लंबा जाम लग गया. दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में बारिश की वजह से दृश्यता कम हो गई है. रास्ते में कई वाहन बंद हो गए और लोगों की मुसीबतें बढ़ गईं. पानी के बीच धक्के देकर जैसे-तैसे वाहनों को पानी से बाहर निकाला गया. तुगलकाबाद में एक बैलगाड़ी पलटने से बची. देखें वीडियो.

Major traffic snarls reported from across Delhi-NCR after early morning showers lead to waterlogged roads. Meteorological Department warns of more rainfall today in Delhi and suburbs of Noida, Greater Noida, Gurugram, and Ghaziabad. Vehicles submerged in water at Zakhira underpass in Delhi. In July this year, Delhi received over 12 percent above normal rainfall. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement