रफ्तार होती है, नशा होता है, हादसा होता है और फिर मामले की लीपापोती होती है क्योंकि आरोपी रईसजादे होते हैं. घटना एक बार फिर दिल्ली की है. पुख्ता तौर पर नशे की बात अभी भले ही ना कही जाए क्योंकि कोई मेडिकल रिपोर्ट सामने नहीं आई है, लेकिन तस्वीरें काफी कुछ कह रही हैं.