दिल्ली के रामलीला मैदान में राम मंदिर निर्माण को लेकर धर्मसभा चल रही है. सभा में करीब 5 लाख लोगों के आने का दावा किया गया है. धर्मसभा के जरिए विहिप संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सरकार पर मंदिर के लिए बिल लाने के लिए दवाब बनाने की रणनीति पर काम कर रही है. देखें वीडियो.
VHP has organized a Dharmsabha at Ramlila Miadan in Delhi. This Dharmsabha has been organized in context with the construction of Ram Temple in Ayodhya. Through Dharmsabha, VHP is working on the strategy of creating pressure on the government to bring an ordinance for the temple before the Winter Session of Parliament.